Monday, 11 August 2014

21 अगस्त से बुक कीजिए हिंदी में डोमेन नेम...


नई दिल्ली। सरकार वेबसाइट्स के देवनागरी लिपि में डोमेन नेम बुकिंग 21 अगस्त से शुरू करेगी। पहले इसे 15 अगस्त से शुरू किया जाना था।

देवनागरी लिपि का इस्तेमाल हिंदी, मराठी, डोगरी के अलावा आठ अन्य आधिकारिक भाषाओं में लिखने के लिए किया जाता है। इसमें एक्सटेंशन 'डॉट भारत' होगा। वेबसाइट के लिए डोमेन नेम की बुकिंग 350 रुपये में और सब-डोमेन नेम की बुकिंग 250 रुपये में होगी।

पहले दो महीने ट्रेडमार्क या कॉपीराइट वाली कंपनियां ही बुकिंग करवा सकेंगी।

No comments:

Post a Comment